Cipet short term course kya hai ?

सिपेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
और इस कोर्स का उद्देश्य भारत में बढ़ते हुए प्लास्टिक के उद्योगों की कुशल जनशक्ति को पूरा कराना है

भारत सरकार द्वारा चलाई गई है  course उन युवाओं के लिए हैं जो कम पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार है वहीं 3और 6 महीने के कोर्स को करके रोजगार पा सकते हैं।

और इस कोर्स करने का फायदा  यह भी है कि वह प्लास्टिक के बारे में 3 महीने में बहुत कुछ जान जाएंगे और अपनी स्किल भी डिवेलप कर लेंगे


और सबसे बड़ी बात यह कोर्स पूर्णता फ्री होते हैं इसमें हॉस्टल खाना पीना सब कुछ फ्री में मिलता है

यह कोर्स आपको सरकार इसलिए करा रही है कि आप जल्दी से रोजगार पाकर भारत की तरक्की में सहयोग प्रदान करें।।

और इसका पाठ्यक्रम रोजगार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसमें आपको फिजिक्स केमिस्ट्री नहीं पढ़ना पड़ेगा इसमें केवल आप प्लास्टिक के बारे में ही पड़ेंगे और उसको बनाए जाने की तकनीक के बारे में जानेंगे।

अगर आप 24 प्लस हैं और बेरोजगार हैं तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या करें तो मेरी समझ में आपको यह course जरूर से जरूर करना चाहिए


Comments

Popular posts from this blog

Cipet short term course करने की योग्यता क्या है?

Cipet क्या है ?

Cipet short term me admission kaise le ?